शनिवार, 5 सितंबर 2015

चुटकी भर ज़हर का मंचन

सरहद पर देश की रक्षा के तैनात फौजी हमेशा पडोसी देश के लिए खतरा साबित होता है और सरहद पे शत्रु कोई खतरनाक मंसूबों के साथ अपने देश में दाखिल ना हो जवान जान की क़ुर्बानी देने को तैयार रहते है पर अपने देश के अंदर का मुनाफाखोर व्यापारी धन की लालच में दूसरे देश के जासूस से मिल फौजियों के राशन में ही चुटकी भर ज़हर मिलाना चाहे तो क्या होगा........ इसी विषय पर दिनांक 23.8.15 दिन रविवार को युवा नाट्य संगीत अकादमी, रांची युवा नाट्य निर्देशक ऋषिकेश लाल के निर्देशन में डॉ ज्ञान सिंह मान रचित एकांकी "चुटकी भर ज़हर" का मंचन कान्ति कृष्ण कलाभवन, गोरखनाथ लेन, अपर बाजार, रांची में संध्या 6.30 बजे से मंचन करेगी जिसके मुख्य भूमिका में रांची दूरदर्शन के कलाकार दीपक चौधरी तथा रंगमंच के मंझे प्रशिक्षित रंगकर्मी विनोद जायसवाल, सनी शर्मा एवं राकेश है जबकि मेकअप , मंच सज़्ज़ा युवा नाट्य संगीत अकादमी की है।